जीरन। भाजपा पार्षद संध्या विकास सुथार अपने वार्ड में विकास के प्रति एक्टिव देखि जा रही है। वार्ड पार्षद संध्या विकास सुथार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीरन को एक आवेदन दिया।
जिसमें पार्षद संध्या विकास सुथार ने शासन से मांग की है कि मगंल घाटी स्थित प्राथमिक स्कूल भवन बहुत खंडहर हो चूका है, इस प्राथमिक स्कूल का निर्माण आजादी से पहले संवत 1995 में हुआ था। यह प्राथमिक स्कूल 84 साल पूराना हो चूका है। शासन द्वारा नगर में बच्चों के पढ़ने के लिए नए स्कूलों का निर्माण कर दिया गया है। जिससे अब यहां कई वर्षों से विद्यालय संचालित नहीं होता है। उक्त भवन वर्तमान में खंडहर का रूप ले चूका है और जर्जर की स्तिथि में है। स्कूल नगर के मध्य स्थित है, यहां पर काफी जीव जंतु का बसेरा रहता है और इस खंडर स्कूल की दीवारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां से निकलने वाले जीव जंतु से नगर के नागरिक काफी परेशान हैं हमेशा आस पास के जनता में भय का माहौल बना रहता है।
संध्या सुथार ने आवेदन में बताया कि इस स्कूल की जगह नगर वासियों की मांग पर यहां सामुदायिक भवन बनाए जाए। क्योंकि यह जहां स्थित है वहां आसपास सामुदायिक भवन नहीं है। अगर यहां सामुदायिक भवन बनता है तो इसका उपयोग आसपास की जनता के लिए उपयोगी होगा। स्कूल को जल्द से जल्द डिस्पोज कर यहां सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए, जिससे आम जनता को सुविधा हो। आगामी बैठक में उक्त विद्यालय को शिक्षा विभाग जिला नीमच से नगर परिषद जीरन के हैंडओवर सम्बन्धी प्रस्ताव स्वीकृत कर शासन को भेजा जाए ताकि जर्जर भवन के स्थान पर मांगलिक भवन का निर्माण कराया जा सके। जिससे आस पास की जनता को सुविधा प्राप्त हो।