नीमच। भारत निर्वाचन आयोग के नीमच जिले के रोल प्रेक्षक एवं सदस्य सचिव म.प्र. राज्य खाद्य आयोग शोभित जैन की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एडीएम नेहा मीना एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में रोल प्रेक्षक शोभित जैन ने कहा कि मतदान केंद्रों पर नाम जुड़वाने एवं हटाने के लिए जो आवेदन प्राप्त होते हैं, उन्हे उसी दिन गरुड़ एप्प पर अपलोड करें। इसके साथ सुपरवाइजर भी वैरिफिकेशन की कार्यवाही करें। जो फॉर्म भरे जा रहे हैं, उसे पूरा भरे। फील्ड वेरिफिकेशन भी समय-समय पर हो। 18 वर्ष से अधिक आयु होने पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार करने, एपिक कार्ड बनाने, एपिक कार्ड में सुधार करने, जैसे कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से भी कहा,कि वह भी बीएलए के माध्यम से इस कार्य को तीव्रता प्रदान करेंऔर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करवाने में सहयोग करें। इसके साथ ही मतदान केंद्रों के भवन की स्थिति का अवलोकन करें। जहां भवन जर्जर है, ऐसी स्थिति में नवीन मतदान केंद्र भी बनाए जा सकते हैं। रोल प्रेक्षक शोभित जैन ने कहा, कि फोटो निर्वाचन नामावली के संबंध में कोई समस्या होने पर मेरे मोबाइल नंबर-9425799199 संपर्क कर सकते हैं। जिले में रोल प्रेक्षक का यह प्रथम भ्रमण था।
म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नीमच जिले के लिए नियुक्त रोल प्रेक्षक शोभित जैन ने बैठक में निर्देश दिए, कि सभी बीएलओं को परिचय पत्र प्रदान किये जाये और वे घर-घर सम्पर्क के दौरान परिचय पत्र लगाकर रखे, जिससे उन्हे सुविधा हो।उन्होने सभी राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा,कि वे अपने अपने बीएलए को सक्रिय करें,सभी बीएलए त्रुटीरहित मतदाता सूची तैयार करवाने में सक्रीय सहयोग करें।उन्होने कहा, कि मतदाता सूची में किसी भी मृत मतदाता का नाम ना रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। मृत मतदाताओं की सूची नगरीय निकायों से प्राप्त कर बीएलओं को प्रदान करे,जिससे कि मृत मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जा सके।
रोल प्रेक्षक शोभित जैन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी सुझाव प्राप्त किए।उन्होने कहा,कि स्कूलों व कॉलजों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विदयार्थियों की सूची प्राप्त कर, बीएलओं को उपलब्ध करवाये।जिससे कि उनके नाम मतदाता सूची में जौडने की कार्यवाही की जा सके।बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि पवन कुमार दुबे, सांसद प्रति- निधि आदित्य मालू, अनिल नागोरी, अशेक जोशी, बृजेश मित्तल, गिरिजा शंकर परिहार, डॉ.डीआर करेसिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीमच प्रिती संघवी, एसडीएम नीमच व जावद तथा तहसीलदार उपस्थित थे।