नीमच। जिले में रबी मौसम 2022-23 में किसानों को सहकारी एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से निरंतर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। 11 व 12 नवंबर 2022 में रैक पाइंट नीमच से सहकारी एवं निजी क्षेत्र में 3000 मीट्रिक टन यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध कराया गया है। जिले में किसानों की मांगानुरूप खाद उपलब्ध कराने के लिए गुरूवार को भी एक रैक लग रही है, जिससे 1822.50 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध होगा तथा आगामी दिवसों में यूरिया के लिए नीमच रैक पाइंट पर एक ओर रैक लगना संभावित है। किसानों को मांग अनुरूप सहकारी एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से निरंतर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।
उप संचालक कृषि दिनेश मण्डलोई ने किसान भाईयों से अपील की है कि फसल में खाद की अनुशंसा अनुरूप उर्वरकों का उठाव करें। यूरिया उर्वरक की नवंबर-दिसंबर माह में निरंतर आपूर्ति की जाएगी। प्रदेश व जिले में यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान भाईयों को उर्वरक की कमी की अफवाहों के आधार पर अनावश्यक उर्वरक खरीद कर भंडारण करने की आवश्यकता नहीं है।