नीमच। जिलें में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में 16 नवम्बर को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में महामहिम राष्ट्रपति की उपस्थिति में महिला स्व सहायता समूह सदस्यों के सम्मेलन का सीधा प्रसारण वेब कास्टेलिंक के माध्यम से जिला पंचायत सभाकक्ष एवं जिले की सभी जनपद पंचायतों ग्राम पंचायतों, स्व सहायता समूहों के ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठन कार्यालयों में दिखाया गया।
जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं एनआरएलएम से जिला परियोजना प्रबंधक शम्भु् मईडा, हुकुम चन्दर कुमावत आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम का सीधा दिखाया गया। जिले के समस्त ग्रामों में 19 हजार से अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जिले की सभी जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के साथ स्व सहायता समूहों के ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठन कार्यालयों में कार्यक्रम का प्रसारण वेब कास्ट लिंक के माध्यम से देखा व सुना।