चित्तौड़गढ़। 66 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जोधपुर में आयोजित हुई, जिसमें बालाजी कुश्ती प्रशिक्षण संस्थान के दो बालिकाएं एवं पांच बालकों ने भाग लिया, जिसमें 45 किलो भार वर्ग में व्यायामशाला के पहलवान रणवीर सिंह राठौड़ एवं 71 किलो भार वर्ग में पहलवान राहुल गुर्जर ने कांस्य पद जीत कर के चित्तौड़गढ़ जिले का एवं अपनी व्यायामशाला का नाम रोशन किया। 61 किलो भार वर्ग में पहलवान रामनिवास गुर्जर क्वार्टर फाइनल एवं 57 किलो भार वर्ग में बालिका पहलवान रामकन्या गुर्जर सेमी फाइनल तक पहुंची। उक्त जानकारी व्यायामशाला के पहलवान नरेन्द्र गुर्जर ने दी।