नीमच। मप्र विद्युत वितरण कंपनी के एक कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी हुई है। कर्मचारी थाना प्रभारी नीमच केंट में लिखित आवेदन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवेन्द्र मांदोरिया पिता हीरालाल निवासी बिसलवास कलां तह व जिला नीमच ने कैंट थाने में शिकायती आवेदन दिया और बताया कि वे एमपीईबी में अपेन्टिस पद पर कार्यरत है। उनकी किलेश्वर महादेव सब स्टेशन नीमच शहर में ट्रेनिंग चल रही थी, उसी समय ड्यूटी पर दशरथ वसीटा ऑपरेटर थे। इसके बाद कल बुधवार को वसीटा का फोन आया कि साहब का फोन है, अर्जेंट 25 हजार रूपये भेजने हैं। मेरे मोबाइल ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं तो आप कर दों। इस पर मैंने मोबाइल 8327890223 पर 5 हजार व 2 हजार रूपये दो बार में किए। जिसके बाद विपक्षी ने मुझसे 10 हजार रूपये की मांग और की। इस पर मैंने अपने साथी ग्रीड ऑपरेटर को रूपयों के लिए फोन किया और कहा कि सोनी साहब को 10 हजार रूपये ट्रांसफर करना है तो ऑपरेटर ने मुझसे कहा कि इस नाम का तो कोई अधिकारी है ही नहीं तो मुझे ज्ञात हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अधिकारी बनकर मुझसे 7 हजार रूपये की ठगी की है। इस बात को लेकर मैं टाउन ऑफिस साहब के पास गया तो उन्होंने कहा कि मैं वह व्यक्ति नहीं हूं। उसके बाद मैंने उक्त नंबर पर कई बार फोन लगाया तो फोन बंद मिला। इसके बाद मैंने थाने पहुंचकर आवेदन दिया।