नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला नीमच में पुलिस अधिकारियों एवं अनुसंधान अधिकारियों हेतु दिनांक 17 नवंबर 2022 को मादक पदार्थो के अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु स्वापक ओषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम, 1988 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच स्थित सभाकक्ष में किया गया।
उक्त कार्यशाला के दौरान नशे का कारोबार करने वाले ऐसे अपराधी जो लगातार उक्त अपराधों में शामिल रहते है पर पिट की कार्यवाही किये जाने संबंधी जानकारी पुलिस अधिकारियों एवं अनुसंधान अधिकारियों को दी गई।
उक्त कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, उप संचालक अभियोजन बी एस ठाकुर, जिला अभियोजन अधिकारी जगदीश चौहान, एडीपीओ पारस मित्तल सहित सभी थाना प्रभारी एवं अनुसंधान अधिकारी उपस्थित रहें।