नारायणगढ़। स्थानीय कोर्ट परिसर में दिनांक 26 नवंबर 2022 शनिवार को अभिभाषक अरविंद पाटीदार के साथ आरोपी दीपक पिता अशोक बोराना द्वारा अज्ञात कारणों से गाली गलौज, झूमा झटकी एवं मारपीट की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 26 नवम्बर 2022 शनिवार को दोपहर 12.30 बजे अभिभाषक अरविन्द पाटीदार कोर्ट परिसर में अपनी टेबल पर बैठकर फाइल देख रहे थे कि अचानक दीपक पिता अशोक बोराना निवासी नारायणगढ़ ने आकर गंदी गंदी गालियां देना चालू कर दी और छीना झपटीकर जान से मारने की धमकी दी।
वहां मौजूद अभिभाषकगण द्वारा बीच बचाव कर आरोपी को दूर किया लेकिन जाते जाते आरोपी द्वारा अभिभाषक अरविंद पाटीदार को जान से मारने की धमकी दी एवं कहा गया कि हीरा पाटीदार मेरे भाई जैसे है, उनकी तरफ आंख उठाकर मत देखना वरना तुम्हारी आंखें फोड़ दूंगा।
उक्त घटनाक्रम की रिपोर्ट समीपस्थ पुलिस थाना में पीड़ित फरियादी द्वारा की गई जिसमें थाना प्रभारी द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर भादस 1860 के अंतर्गत धारा 294, 323, 506 के अनुसार पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
उक्त घटना की निंदा करते हुए अभिभाषक संघ की एक आवश्यक बैठक 28 दिसंबर 2022 सोमवार को दोपहर 12 बजे अभिभाषक संघ कार्यालय पर रखी गई।