मंदसौर। मंदसौर रेलवे स्टेशन रोड स्थित पुलिस कॉलोनी में सिद्धेश्वर बालाजी और महादेव मन्दिर के शिखर कलश स्थापना का आयोजन किया जा रहा हैं। पांच दिवसीय यज्ञ हवन पूजन किया जा रहा हैं। आज चौथा दिन है। कल 2 तारीख को कलश चढ़ाया जाएगा और महाप्रसादी का आयोजन होगा। पुलिस कालोनी के भक्त जनों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 12 बजकर 30 मिनट पर कलश चढ़ाया जायेगा, उसके बाद 4 बजे शाम को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और 6 बजे भव्य भंडारे का आयोजन होगा।