BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच जिले का गांव चेनपुरा खदान और सालों.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जिला.. <<     BREAKING NEWS: अचानक मौसम ने ली करवट, मंदसौर में हुई.. <<     KHABAR : कॉलेज चलो अभियान के तहत ऑनलाइन प्रवेश.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ की.. <<     LOKSABHA CHUNAV: सीएम डॉ मोहन यादव की सभा शामगढ़ में,.. <<     KHABAR : इंदौर में श्री गीतारामेश्वरम् ट्रस्ट का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कार्य में लापरवाही नहीं करें राजस्व.. <<     BIG NEWS : मंदसौर जिले में भीषण गर्मी के बीच बदला.. <<     NEWS : राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने मतदान.. <<     KHABAR : योगेश्वर कॉलेज पिपलाज के छात्रों ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पानी की समस्या को लेकर किया चक्काजाम,.. <<     KHABAR : सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 1, 2023, 11:29 am
BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, कॉम्बिंग गश्त के दौरान 41 स्थाई वारंटी, 138 गिरफ्तारी वारंट, 233 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर कार्यवाई, पढ़े पीडी बैरागी की खबर  

Share On:-

मंदसौर। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा कुल 41 स्थायी वारंटी, 138 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 179 वारंट तामिल कराये गये। इसके अतिरिक्त- कुल 96 निगरानी बदमाशों की चेकिंग एवं 137 गुंडा/बदमाशों की चेकिंग कुल 233 हिस्ट्रीशीटर/गुण्डा बदमाशों की चैकिंग की गई।
  
थाना भावगढ के द्वारा अपराध क्रमांक 127/13, धारा 08/18,29 एनडीपीएस एक्ट में पैरोल से 08 वर्ष से फरार चल रहा 10 हजार रू का ईनामी उद्घोषित बदमाश कारूलाल उर्फ परमानंद पिता जगदीश तेली उम्र 41 वर्ष  नि0 कटलार थाना भावगढ को गिरफ्तार करने में मंदसौर पुलिस को मिली सफलता।

थाना नाहरगढ के द्वारा अपराध क्रमांक 272/22 धारा 08/18,29 एनडीपीएस एक्ट में 5 हजार रू के फरार ईनामी उद्घोषित बदमाश महावीर उर्फ अशोक पिता राधेश्याम सूर्यवंशी नि0 लोहारी श्रीपद थाना अफजलपुर को कॉम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना सुवासरा के द्वारा 01 महिला को दस्तयाब किया गया। एवं थाना नाहरगढ के द्वारा 01 नाबालिग एवं थाना कोतवाली के द्वारा 01 नाबालिग को दस्त‍याब किया गया।
  
थाना सुवासरा के द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान अपराध क्रमांक 219/13 धारा 379 के टॉप-10 में शामिल 01 स्थाई वारंटी सुरेश पिता नंदराम धोबी उम्र 30 वर्ष नि. घाटी मोहल्ला थाना झारडा जिला उज्जै न को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 
थाना गांधीसागर के द्वारा कॉम्बिंग गश्त‍ के दौरान 01 आरोपी से 82 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 164000 रू का आई-10 कार आरजे 41 सीए 3774 से बरामद करने में सफलता मिली।
 
कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 38 अवैध शराब के प्रकरण में 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 150.88 लीटर शराब जप्ता की गई।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 18 प्रकरणों में 21 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्ममक कार्यवाही की गई। जिसमें 151 के अंतर्गत 08 प्रकरणों में 09 आरोपियों एवं 107,116 के अंतर्गत 10 प्रकरणों में कुल 12 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जुआ सट् के 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाई की गई। 
थाना कोतवाली के द्वारा 25 आर्म्स एक्ट का 01 प्रकरण की कार्यवाही की गई।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त 16 थानों के कुल 46 गश्त पार्टियों में 220 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही के दौरान कुल 41 स्थायी वारंटी 138 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 179 वारंट तामिल कराये गये। इसके अतिरिक्त कुल 96 निगरानी बदमाशों की चेकिंग एवं 137 गुंडा/बदमाशों की चेकिंग कुल 233 हिस्ट्रीशीटर/गुण्डा बदमाशों की चैकिंग की गई।  

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग महेन्द्र तारणेकर तथा गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 31 जनवरी 2023 को जिले के कुल 220 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में निम्न  महत्वपूर्ण कार्यवाईयां की गई- 

कॉम्बिंग गश्त की चेकिंग के दौरान थाना भावगढ के द्वारा अपराध क्रमांक 127/13, धारा 08/18, 29 एनडीपीएस एक्ट में पैरोल से 08 वर्षो से फरार चल रहा 10 हजार रू का ईनामी उद्घोषित बदमाश कारूलाल उर्फ परमानंद पिता जगदीश तेली उम्र 41 वर्ष निवासी कटलार थाना भावगढ को गिरफ्तार करने में मंदसौर पुलिस को मिली सफलता। 

कॉम्बिंग गश्त की चेकिंग के दौरान थाना नाहरगढ के द्वारा अपराध क्रमांक 272/22 धारा 08/18, 29 एनडीपीएस एक्ट में 5 हजार रू के फरार ईनामी उद्घोषित बदमाश महावीर उर्फ अशोक पिता राधेश्याम सूर्यवंशी निवासी लोहारी श्रीपद थाना अफजलपुर को कॉम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

कॉम्बिंग गश्त की चेकिंग के दौरान कुल 41 स्थाई वारंटी जिनमें 12- थाना कोतवाली, 07- वायडी नगर, 03- नई आबादी, गरोठ, भावगढ, 04-अफजलपुर, 01-नाहरगढ, सुवासरा एवं मल्हाररगढ, 02- नारायणगढ,भानपुरा ,शामगढ एवं सीतामउ के द्वारा तामिल करवाये गये। 

कॉम्बिंग गश्त की चेकिंग के दौरान कुल 138 गिरफ्तारी वारंट जिनमें 20- कोतवाली, 12- वायडी नगर, 05-नई आबादी, 03-भावगढ, 14- दलौदा, 16- अफजलपुर, 02- नाहरगढ, 04- मल्हारगढ, 07- पिपलियामंडी, 09- नारायणगढ, 06-सीतामउ, 04- सुवासरा, 07- शामगढ, 16- गरोठ, 10-भानपुरा, 02- गांधीसागर के द्वारा तामिल करवाये गये। 

मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से भविष्य में भी ऐसी कार्यवाई जारी रहेगी। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE