मनासा। मनासा पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक युवक को अवैध रूप से लाभ कमाते हुए नगर में सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही थाने पर जुआं-सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मनासा को सूचना मिली की नगर के सांडिया मार्ग पर युवक द्वारा सट्टा लिखा जा रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो राहुल पिता बंशीलाल परिहार निवासी मनासा को सट्टा लिखते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 4000 रुपए और सट्टा पर्ची बरामद हुई। पुलिस द्वारा सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।