BREAKING NEWS
NEWS : अंजुमन फैजाने गरीब नवाज संस्थान के चुनाव.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : डीआरपी लाइन में शिव पुराण कथा शुरू,.. <<     KHABAR : सिंधी साहित्य सभा का कार्यक्रम 19 मई को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पोलि‍टेक्निक महाविद्यालय जावद में मानक.. <<     KHABAR : लू से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए 112.. <<     BIG NEWS : स्टैट तैराकी चैम्पियनशिप में भाग लेने के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सीईओ को सौंपा.. <<     MANDI BHAV : आवक कम होने की वजह से चना के दामों में रही.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मिलावट से मुक्ति अभियान खाद्य विभाग की.. <<     KHABAR : जिले के समस्त पूर्व सैनिक, विधवाओं एवं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : परेड ग्राउंड पर समर कैंप का शुभारंभ, पुलिस.. <<     KHABAR : पुरूत्थान सामान्य नागरिक पंजीयन प्रणाली.. <<     NEWS : दुग्ध उत्पादकों में गुणवत्ता रखने एवं.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 14, 2023, 12:52 pm
BIG NEWS : डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कोर्ट की बैठक में लिया अहम फैसला, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर  

Share On:-

मुंबई। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की अदालत (अंजुमन) के सदस्यों ने सर्वसम्मति से डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को पांच साल की अवधि के लिए विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (अमीर-ए-जामिया) चुना है। 14 मार्च, 2023 आज कोर्ट की बैठक हुई जहां अहम फैसला लिया गया। 

डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने डॉ नजमा हेपतुल्ला की जगह ली है, जिन्होंने पिछले साल विश्वविद्यालय के चांसलर के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था।

मेधावी और प्रशंसनीय साख वाले एक शानदार नेता, 53वें अल-दाई अल-मुतलक, डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 2014 से दस लाख मजबूत वैश्विक दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख हैं।

डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन, जिन्होंने अपने असाधारण उदाहरणों से नेतृत्व किया है, शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक-आर्थिक पहलुओं आदि पर विशेष ध्यान देने के साथ बड़े पैमाने पर समाज की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन द्वारा देखे जाने वाले सबसे प्रशंसित वैश्विक कार्यक्रमों में सैफी बुरहानी अपलिफ्ट प्रोजेक्ट, टर्निंग द टाइड, प्रोजेक्ट राइज, एफएमबी कम्युनिटी किचन भूख मिटाने, भोजन की बर्बादी को कम करने, पर्यावरण की रक्षा आदि शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित, वह समाज में सकारात्मक योगदान देने, आदर्श नागरिक बनाने और सौहार्द, शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों और प्रशंसाओं से सम्मानित किया गया है। उन्हें 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में शामिल किया गया है। यूएस कैपिटल में यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में उनके योगदान के जश्न में एक प्रशस्ति पत्र पढ़ा गया। उन्हें कई देशों में सम्मानित राज्य अतिथि के रूप में प्राप्त किया जाता है।

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन सूरत में ऐतिहासिक दाऊदी बोहरा शैक्षणिक संस्थान अल-जामिया-तूस-सैफिया के एक विशिष्ट पूर्व छात्र रहे हैं। वह विश्व प्रसिद्ध अल-अजहर विश्वविद्यालय और काहिरा विश्वविद्यालय, मिस्र के प्रसिद्ध पूर्व छात्र भी हैं।  उन्होंने 10 फरवरी, 2023 को मुंबई में अल-जामिया-तुस-सैफिया के एक नए परिसर का उद्घाटन किया।

विपुल लेखक डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने पिछले पांच वर्षों में वार्षिक ग्रंथ लिखा है। उनके पास शानदार और व्यावहारिक अरबी, उर्दू कविताएँ हैं। उन्होंने समुदाय की स्थानीय भाषा, लिसन अल-दावत में उत्कृष्ट साहित्यिक अंश और कविताएँ भी लिखी हैं। वह देश और दुनिया भर में परोपकारी कार्य करते रहे हैं। उन्होंने स्थायी कृषि प्रणाली की शुरुआत की, स्थानीय बुनियादी ढाँचे को बढ़ाया और यमन में लड़कियों और लड़कों दोनों को शिक्षा की समान पहुँच प्रदान की।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE