BREAKING NEWS
KHABAR : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था में.. <<     BIG NEWS : जिला कलेक्टर का निर्देश और खाद्य सुरक्षा.. <<     NEWS : 108 एंबुलेंस स्टाफ ने बीच राह में करवाई.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : संस्था बीआर एजुकेशन सोशल फाउंडेशन ने.. <<     KHABAR : कलश शोभायात्रा के साथ कथा प्रारंभ, बैंड.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का गांव अरनिया और 19 साल का अनिल,.. <<     KHABAR : रेलवे स्टेशन पर शीतल जल सेवा प्याऊ में.. <<     KHABAR : फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन की बैठक.. <<     BOLLIWOOD DHAMAAL: बचपन में खिलौन तक नहीं थे, आज 550 करोड़ की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला चिकित्सालय नीमच में वृद्धजन के लिए.. <<     KHABAR : नर्मदापुरम में सतरस्ते के पास अतिक्रमण.. <<     NEWS : डीएसटी की अवैध वन सम्पदा के खिलाफ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सिविल अस्पताल ब्योहारी में इलाज के आभाव.. <<     BIG NEWS : मां के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन छतरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्टोरेट सभागार में आज दोपहर में.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 5, 2023, 2:39 pm
BIG NEWS : गरोठ पुलिस ने 05 दिन पहले हुई चोरी का किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल किया जप्त, पढ़े पीडी बैरागी की खबर 

Share On:-

मंदसौर। अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं निकिता सिंह एसडीओपी गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ कमलेश सिंगार के कुशल नैतृत्व में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता मिली है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी हरदयाल पिता कमलेश चावला नि चन्दवासा थाना शामगढ थाने गरोठ पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 31 मई 23 को बेंक आँफ इंडिया गरोठ गया तथा वहा अपने परिचित देवीलाल धाकड नि बर्डिया इस्तमुरार से तीन लाख नब्बे हजार रुपये उधार लेकर पेसे व आधार कार्ड, पेन कार्ड अपनी थेली मे रखकर बाईक पर हेण्डल पर थेली को टांग कर जाने लगा। तभी कोई अज्ञात व्यक्ति बाईक पर से उसकी पेसे की थेली निकाल कर चोरी कर ले गया। 

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्र 212/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते कमलेश सिंगार थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अलग अलग टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे चेकिंग व घेराबंदी की गई एवं घटना स्थल व आस पास के केमरे चेक किये गये जो दो व्यक्ति बाईक से पेसे का बेग निकाल कर ले जाते दिखाई दिये। उक्त चोरी करने वाले व्यक्तियो के आने जाने का रुट के केमरे भी चेक किये। 

कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ को उक्त व्यक्ति राजगढ तरफ के होने की सुचना प्राप्त हुई। वरिष्ट अधिकारी के निर्देशन मे तत्काल एक टीम थाना प्रभारी गरोठ के नेतृत्व मे गठित कर राजगढ तरफ रवाना की गई। राजगढ जिले थाना बोडा मे बारीकी से जानकारी प्राप्त करते जानकारी मिली की गरोठ निवासी रमजान उर्फ रमजानी पिता मुनीर बेग द्वारा रेकी कर आरोपीयो को बाहर से बुलाकर चोरी करवाता है। रमजान उर्फ रमजानी से बारिकी से पुछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि वह बेंक व एटीएम के आसपास कचरा बिनने के बहाने रेकी करता है व राजगढ तरफ से सासी कंजर समाज के लोगो को बुलाकर रेकी कर बताकर चोरी करवाता है व उक्त घटना की रेकी भी उसने की थी। ऋषि उर्फ कृषिक उर्फ अर्जुन पिता सिकंदर जाति सासी कंजर नि कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ व कालु पिता बनवारी जाति सासी कंजर नि कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ के साथ मिलकर चोरी की थी एवं घटना के बाद तीनो आरोपी बोलिया रोड तरफ गये व आरोपी ऋषि एवं कालु ने आरोपी रमजान को उसके हिस्से के दस हजार रुपये दिये व शेष राशि व थेली को आरोपी ऋषि एवं कालु अपने साथ लेकर चले गये। आरोपी रमजान से नो हजार रुपये जप्त किये गये एवं आरोपी रमजान की निशादेही से आरोपी ऋषि एवं कालु के घर दबिश देते दोनो आरोपी घर पर नही मिले एवं घर की तलाशी लेते आरोपी कालु के घर से फरियादी की थेली, आधार कार्ड, पेन कार्ड व एक लाख इंकयानवे हजार जप्त किये गये। प्रकरण मे फरार आरोपी की तलाश व अग्रिम विवेचना जारी है।  

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि भारत कटारा, उनि मनोज महाजन, काउनि सुभाष गिरी, काउनि हरिकिशन चोधरी, सउनि गजानंद शर्मा, काप्रआर 47 चत्तरसिँह, काप्रआर 644 देवेन्द्र सिँह, काप्रआर 370 जगन्नाथ गुर्जर, आर 599 अनिल यादव, आर 499 अजय, आर 789 मनीष, आर 504 मनीष, आर 737 रवि नेका, आर 810 पंकेश कुमावत, आर 744 तुलसीराम, आर चालक 283 सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE