BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लम्बे अंतराल के बाद आयोजित हुई नर्सिंग की.. <<     KHABAR : स्काउट गाईड के विद्यार्थियों को दिया जा.. <<     NEWS : दाधीच महिला मंडल ने की जल सेवा, रेलवे.. <<     NEWS : मोबाइल गेमिंग से दूर रहकर बच्चे खेले.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले के गांव फत्ताखेड़ी के कोटवार.. <<     NEWS : लक्ष्य जैन ने 12वीं की कॉमर्स फिजिकल कक्षा.. <<     NEWS : चेन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश.. <<     KHABAR : साकेत नगर जैन मंदिर में लगी संस्कार की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच-चित्तौड़ रोड़ और प्याज ले जाता ट्रक,.. <<     KHABAR : समाज के संत शिरोमणि मोतीदास महाराज के.. <<     NEWS : डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : मतगणना तैयारियों के लिए कलेक्टर ने ली.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : वृद्धाश्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के.. <<     KHABAR : 16 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 23, 2023, 3:05 pm
KHABAR : जिमनेजियम हॉल में 28वां कावा स्थापना दिवस मनाया गया, विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, पढ़े अब्दुल अली ईरानी के साथ पवन राव शिंदे की खबर  

Share On:-

नीमच। सीआरपीएफ कैम्पस में क्षेत्रीय परिवार कल्याण संस्था कावा नीमच ने ग्रुप केन्द्र के जिमनेजियम हॉल में 28वां कावा स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीटीसी नीमच के आईजी एपी सिंह की धर्मपत्नी आभा सिंह थीं। 

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि सीआरपीएफ में वर्ष 1995 में कावा की स्थापना की गई थी। कावा की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सीआरपीएफ फैमिलीज के कल्याण एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करना तथा जरूरत के मुताबिक महिलाओं एवं बच्चों को विभिन्न कार्यकलापों से संबंधित बहुउपयोगी प्रशिक्षण जैसे बैसिक कम्प्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, कैरियर काउंसलिंग, कुकिंग, ब्यूटीशियन, सिलाई, मेहंदी, खिलौने बनाना, नृत्य, कराटे, योग, तनाव प्रबंधन, कार ड्राईविंग कोर्स आदि देना है। सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्रों में आवास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी समुचित सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों के कुछेक परिवार बच्चों के साथ अकेले भी रहते हैं और इन परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए क्षेत्रीय कावा दृढ़ संकल्पित है।

कावा स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे वॉकथॉन, टेलेंट हन्ट, खेलकूद प्रतियोगिताएं आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्रुप केन्द्र के जिमनेजियम हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें परिवार कल्याण केंद्र की महिलाओं एवं बच्चों ने डांस की आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आभा सिंह ने ग्रुप केंद्र में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी महिलाओं एवं बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया।

इस अवसर पर आभा सिंह, शायर सोलंकी, मोना सिंह, प्रीति चौधरी, मंजू, रितु जैन, डॉ नीलम चंचल पटेल सहित स्टेशन के सभी संस्थानों से सम्माननीय महिलाएं एवं परिवार कल्याण केन्द्र की अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE