BREAKING NEWS
GOOD NEWS : जिला कलेक्टर दिनेश जैन के प्रयासों से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     REPORT : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला दंडाधिकारी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चौथे चरण के मतदान से पहले नीमच जिले के.. <<     KHABAR : कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर के समर्थन में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शाजापुर के हाट मैदान आयोजित हुआ सर्व.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : टाउन हॉल नीमच में आशा, आंगनवाडी.. <<     NEWS : मजदूर दिवस पर श्रमिकों को संवेतनिक अवकाश.. <<     KHABAR : ग्राम समेल में चल रही भागवत कथा के पांचवें.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले की भोली भाली जनता से तीन से चार.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम मौर्य पहुंचे.. <<     BIG NEWS : पीठासीन अधिकारी शंकरगिर रजनाती और.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 29, 2023, 4:24 pm
BIG NEWS : भामाशाह चम्पालाल गुर्जर ने पेश की मिसाल, समाज सहित अन्य समितियों को दान की एक लाख सत्ततर हजार पांच सौ रुपए की धनराशि, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर  

Share On:-

नीमच। दुनिया में एक से बढ़कर एक भामाशाह है। जिनके द्वारा किए कार्य को युगों युगों तक याद रखा जायेगा। एक ऐसे ही भामाशाह है गुर्जर समाज जिला नीमच के अध्यक्ष और श्री देव कृषि बाजार (महू रोड नीमच) के संचालक चंपालाल गुर्जर (ग्वाल देवियां) जिन्होंने अपनी पूज्यनीय माताजी स्व भूरीबाई गुर्जर को सच्ची श्रद्धांजली के रूप मे पचास हजार रूपए (50000) शिक्षा को समर्पित गुर्जर समाज जिला मंदसौर द्वारा निर्माण किए जा रहे छात्रावास निर्माण समिति को, ग्याहर हजार (11000) प्रतापगढ़ छात्रावास निर्माण समिति को, एक लाख रुपए (100000) अपने निज ग्राम ग्वाल देवियां में बन रही गुर्जर समाज की धर्मशाला के मुख्य द्वार निर्माण हेतु दिए, साथ ही इक्कीसो-इक्किसो रुपए (2100) अपने गांव के माताजी मंदिर, श्री राम मन्दिर, श्री देवनारायण मन्दिर को और इक्कावन सो-इक्कावन सो (5100) रूपये आवरी माता मंदिर विकास समिति चीताखेड़ा, नरसेवा नारायण सेवा समिति चीताखेड़ा को दान किए। 
ज्ञात रहे स्व भूरीबाई गुर्जर सेवानिवृत अध्यापक केशुराम गुर्जर की धर्मपत्नी व गुर्जर समाज जिला नीमच के अध्यक्ष चंपालाल गुर्जर की माताजी थे। जिनका स्वर्गवास 19 अगस्त 2023 को हो गया था। जिनकी श्रद्धांजलि सभा व पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम आज ग्वाल देवियां में था। जहां समाजजनों की उपस्थिति में समाज की एक अनूठी पहल के साथ एक बेहतर शुरुआत के रूप में चंपालाल गुर्जर ने कुल मिलाकर एक लाख सत्ततर हजार पांच सो रुपए (177500), गुर्जर समाज सहित मंदिर व सेवा समितियों को दान किए। आज के युग में जहां फिजूल खर्ची को लोग बड़ावा दे रहे है वहीं दूसरी ओर समाज के इस भामाशाह ने अपनी मां को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में एक नया  कीर्तिमान रचा है। जो क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है। 
समाजसेवी चंपालाल गुर्जर शुरुआत से ही दानवीर रहे है और पुनीत कार्य में अग्रसर रहते आए है। पूर्व में जिन्होंने अपनी दोनो बेटियों की शादी में फिजूल खर्ची को रोककर आमजन की सेवा हेतु कोरोना काल में भी नीमच जिला कलेक्टर को दो लाख रुपए की राशि दान दी थी। 
आज इस अवसर पर आज समाज के वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर (लालघाटी), किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर नीमच, मंदसौर गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष मोहन सिंह गुर्जर, प्रतापगढ़ गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष कमलसिंह गुर्जर, नीमच जिले के पूर्व अध्यक्ष कंवरलाल गुर्जर (पिराना), श्याम गुर्जर (बरखेड़ा), जगदीश गुर्जर (ढिकोला), शिवनारायण गुर्जर (रूपावली), मुकेश गुर्जर पालड़ी (फोजी), बबलू गुर्जर बरखेड़ा, श्याम गुर्जर बरखेड़ा, रामसिंह गुर्जर (लसूडिया), रामनारायण गुर्जर रातडिया, जगदीश गुर्जर झालरी, रामसिंह गुर्जर मेलकी, रमेश गुर्जर झिरकन, डॉ गोवर्धन गुर्जर मालखेड़ा, अंबाराम गुर्जर देवरीखवासा, किशोर गुर्जर खेड़ी, अमित गुर्जर देवरी खवासा, अशोक गुर्जर भदवा व महेश गुर्जर नलवा सहित समाज के सभी पंच पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE