BREAKING NEWS
BIG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले नीमच के जिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश ने.. <<     KHABAR : राणापुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : व्यय लेखा एवं शेडो रजिस्टर का प्रथम.. <<     BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्वछता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य.. <<     BIG NEWS : रामपुरा का आवारा सात मोहल्ला और जिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नीमच.. <<     KHABAR : आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से, स्वीप.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     VIDEO NEWS: खरगोन के सेगांव में दशोरा नागर मंडल इकाई.. <<     NMH MANDI: एक क्लिक में देखें कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : पिपलियामंडी-मनासा रोड और राजस्थान.. <<     KHABAR : पोलिंग सेंटर पर गड़बड़ दिखे तो एक्शन लें.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : मुरैना में लोकसभा चुनाव से पहले इस.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 29, 2023, 6:29 pm
KHABAR : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा, देहदान और नेत्रदान करने वाले दिवंगतों के परिजनों का किया सम्मान, जनजागरूकता रैली का हुआ आयोजन, पढ़े पीडी बैरागी की खबर  

Share On:-

मंदसौर। 38 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ विभाग, लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय और लायंस क्लब के तत्वावधान में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन जागरूकता रैली जिला अस्पताल परिसर से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस जिला अस्पताल पहुंची। हाथों नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखी तख्तियां लेकर स्वास्थ्य कर्मियों नारों के साथ लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि नेत्रदान करने वालों की संख्या अत्यंत ही कम है जबकि लेने वालों की संख्या अधिक है। यदि एक व्यक्ति नेत्रदान करता है तो उसे दो व्यक्तियों को रोशनी मिलती है l उन्होंने कहा कि जीते जी रक्तदान, मरणोपरांत देहदान, नेत्रदान, अंगदान सबसे बड़ा दान है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीएस चौहान ने बताया कि जिले में नेत्रदान व कार्निया प्रत्यारोपण का प्रतिशत अत्यंत कम है। इसमें प्रगति लाने के लिए आम नागरिकों को (मृत्यु उपरांत) नेत्रदान हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक करना है। जिससे जिले में नेत्रदान व कार्निया प्रत्यारोपण अधिक से अधिक किया जा सकेगा।
देह दान की घोषणा अनुसार देहदान करने वाले स्वर्गीय देवेंद्र शर्मा एडवोकेट की पत्नी मधुरिमा शर्मा व उनके परिवारजनो को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर उनके 14 वर्षीय नाती गीत शर्मा में और अन्य परिवारजनों के भी अपनी देहदान करने का संकल्प लिया। नेत्रदान करने वाले स्वर्गीय निशा शाह, किरण पटवा, रुक्मण बाई गुप्ता, स्वर्गीय अमोल जैन, पारसमल छिंगावत के परिवार के सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
नेत्रदान पखवाड़े के कार्यक्रम में लायंस क्लब सचिव प्रेम पाटीदार, प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास भंडारी, डॉ प्रदीप चेलावत, डॉ अशोक सोलंकी, डॉ विक्रांत भावसार, डॉ किशोर शर्मा, डॉ सौरव मंडवारिया, डॉ के सी दवे, डॉ संजीव मेहता, डॉ देवेंद्र पौराणिक, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ तथा आशा कार्यकर्ता, आमजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं आभार डॉ डी के शर्मा सिविल सर्जन द्वारा माना गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE