BREAKING NEWS
MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : दिव्यांगजनों के लिए श्रीकांत फिल्म का.. <<     KHABAR : जिले में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : कमिश्नर दीपक सिंह के फ़ैसले की हाईकोर्ट.. <<     REPORT : संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतगणना के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों को.. <<     REPORT : कलेक्टर बाथम ने किया नाले तथा तालाबों का.. <<     NEWS : शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-17 (ओपन एवं गर्ल्स).. <<     NEWS : विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शहर के सीएम राइज विनोबा स्कूल को शिक्षा.. <<     NEWS : तपती गर्मी में अघोषित बिजली कटोती से आमजन.. <<     NEWS : शहर में पानी की सप्लाई को लेकर जिला कलक्टर.. <<     KHABAR : राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पटवा स्कूल की तनीषा पाटीदार ने 12 वीं.. <<     KHABAR : हाथीपावा पहाडी पर समन्वित रूप से.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
September 5, 2023, 11:19 am
NEWS : कुमावत समाज का पंचम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी को, आयोजन समिति के राजोरा अध्यक्ष मनोनीत, 31 जोड़ों का निर्धारित किया लक्ष्य, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ की रविवार को आयोजित बैठक में आगामी वर्ष बसंती पंचमी के अवसर पर पंचम आदर्श तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष बालचंद गेंदर ने की।
संस्थान सचिव पूर्व पार्षद राजकुमार बेरा के अनुसार गांधीनगर स्थित विशाल अकादमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में संस्थान की आयोजित बैठक में आगामी 14 फरवरी बुधवार, बसंत पंचमी के अवसर पर पंचम आदर्श तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के प्रारम्भ में संस्थान के पदाधिकारी और समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा श्री चारभुजानाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरूआत की गई।
बैठक में उपस्थित समाजजनों ने सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन में सामूहिक भागीदारी निभाते हुए आयोजन को ऐतिहासिक एवं भव्यता से आयोजित करने का निर्णय लेते हुए अपने अपने विचार विस्तारपूर्वक व्यक्त किये।
विवाह पंजीयन राशि प्रत्येक पक्ष से 25 हजार रुपये निर्धारित
इस दौरान वर एवं वधु प्रत्येक पक्ष से अलग अलग विवाह पंजीयन राशि 25-25 हजार रुपये एवं वधु पक्ष से मामा पेरावणी के 2500 रुपये निर्धारित करते हुए समाज के विवाह योग्य 31 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। निर्धारित तय दिनांक तक यदि जोड़ों की संख्या बढ़ती है तो उनका पंजीयन कर सम्मेलन में विवाह सम्पन्न कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
आयोजन में होगा भोजन बफर सिस्टम
बैठक में सर्वसम्मति से सम्मेलन एक दिवसीय करने एवं गांधीनगर स्थित निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान महिला संगीत, पार्किंग, भोजन शाला, वर-वधु बिन्दौली, वैवाहिक स्थल के साथ ही बफर भोजन व्यवस्था, तोरण रस्म आदि आयोजन से जुड़े कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
छात्रावास परिसर में ही गणपति स्थापना करने एवं गणपति स्थापना से लेकर मुख्य समारोह तक प्रतिदिन रात्रि में महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाये जाएंगे। आयोजन के तहत तुलसी, कलश एवं अश्व बोली समाजजनों द्वारा लगाई जाएगी।
सामूहिक आयोजन समिति का गठन: राजोरा आयोजन समिति अध्यक्ष मनोनीत
पंचम आदर्श तुलसी एवं सामूहिक विवाह के आयोजन को सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं भव्यता से आयोजित कराये जाने को लेकर संस्थान के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में समाज के युवाओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत करते हुए उन्हें पद के अनुरूप कार्यभार सौंपा जाएगा। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर निम्बाहेड़ा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी, धार्मिक प्रवृति के स्वर्गीय शंकरलाल राजोरा के सुपुत्र जगदीश राजोरा केा अध्यक्ष, स्थानीय ओमप्रकाश गेंदर कोषाध्यक्ष एवं बेगूं निवासी दिनेश डूंगरवाल को सचिव पद पर मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों का संस्थान द्वारा उपरना ओढ़ा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
अध्यक्ष राजोरा के अनुसार शीघ्र ही आयोजन समिति का विस्तार कर अधिक से अधिक युवा वर्ग को कार्यकारिणी में जोड़ा जाएगा एवं अलग अलग टीमों का गठन कर सम्मेलन को सफल बनाया जाएगा।
40 लाख रुपये का किया बजट पारित
बैठक में संस्थान कोषाध्यक्ष घनश्याम खनारिया ने गत वर्षों में संस्थान द्वारा आयोजित कराये गये तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में होने वाले आय-व्यय के आधार पर आगामी बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत विभिन्न मदों पर आय-व्यय होने वाली राशि लगभग 40 रुपये का बजट पारित किया। इस दौरान आय के स्रोत पर भी मंथन करते हुए आयोजन में मितव्यतता बरतने पर बल दिया।
बैठक में संस्थान के पूर्व अध्यक्ष रमेशचन्द्र खन्ना, पूर्व सचिव मदनलाल खनारिया, शिक्षाविद् डाॅ. श्यामसिंह मंडलिया, हरिप्रसाद दमीवाल, श्यामलाल कुराड़िया, चतरूलाल कुराड़िया, छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष किशनलाल धनेरिया, कोषाध्यक्ष मनोहर लाडना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल अडाणिया, रतनलाल गेंदर, विनोद मोरवाल, निम्बाहेड़ा अभिभाषक संघ अध्यक्ष रवि पारमिया, वरदीचंद दमीवाल, भगवतीलाल मंडावरा, भंवरलाल सुरलिया, कैलाश मोरवाल, सुंदरलाल चंगेरिया, शंकरलाल ओस्तवाल, दिनेश लाडना, धीरज बालोदिया, गोर्वधनलाल डिडवानिया, रतनलाल मंडावरा, मधुसुदन, सुमन खरखटा, मनोहरलाल दमीवाल, सत्यनारायण खनारिया आदि संस्थान के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ ही बैठक की समाप्ति के पश्चात् जिला मुख्यालय पर संभवतः प्रदेश में समाज का प्रथम निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास का अवलोकन किया गया। बैठक का संचालन संस्थान प्रवक्ता शिक्षाविद डाॅ. सुरेशचन्द्र सिंधू ने किया। आभार राजकुमार बेरा ने व्यक्त किया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE