देवास। आज गुरुवार को नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चेन बदमाश लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार विजया रोड पर रहने वाली निर्मला जैन मंदिर से घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक से दो लोग आए और उन्हें अपने आप को पुलिस बताकर महिला को बातों में उलझाया और 3 तोले की करिब 3 लाख की सोने की चेन उतरवा कर ले गए। सूचना मिलने पर सीएसपी सुमित अग्रवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।बाद में सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो उसमें दो बाइक पर चार संदिग्ध नजर आ रहे हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं महिला निर्मला जैन का कहना है कि वह सभी सिविल ड्रेस में ही थे। मैं मंदिर से आ रही थी तो मुझे आवाज देकर बुलाया गया और पुलिस का बोलकर मेरी रकम उतरवा कर बेग में रखने को कहा गया। जिस पर मैंने मेरी सोने की चेन उतार कर हाथ में रखी तो उन्होंने उसे मेरे बेग मैं रखवा दी और चले गए। मैंने घर जाकर देखा तो बेग में चौन नहीं थी।
मामले को लेकर सीएसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में महिला के साथ चार लोगों ने ठगी की वारदात की है महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हमारी टीम जांच में जुटी है।