नीमच। जिले के सेमली चंद्रावत गांव से एक किराना व्यवसायी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। दिनेश खारोल उम्र 35 वर्ष जो सेमली चंद्रावत में अपनी किराना दुकान चलाते हैं, कल दिनांक 16 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2 बजे अपनी दुकान का सामान लेने के लिए नीमच आए थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
उनके भाई भरत कुमार खारोल ने आज नीमच पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपने लापता भाई का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद मांगी है।
भरत कुमार ने बताया कि दिनेश खारोल अन्नपूर्णा बस से नीमच पहुंचे थे और उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। दिनेश का मोबाइल नंबर 9826103583 भी बंद आ रहा है, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे और चिंता में है। भरत कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस अधीक्षक से दिनेश के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर जल्द से जल्द उनका पता लगाने और उन्हें परिवार को सौंपने का आग्रह किया है। परिवार को इस मामले में अनेक तरह की आशंका है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और दिनेश खारोल की तलाश शुरू कर दी है। उम्मीद है कि साइबर सेल की मदद से जल्द ही दिनेश का पता लगाया जा सकेगा।