मुरैना। जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना चिन्नौनी पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 पेटी देशी शराब और 5 पेटी बीयर कुल 65 पेटियों की अवैध शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹3 लाख बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (भा.पु.से.) के निर्देशन में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत मुरैना जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर तथा एसडीओपी कैलारस उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
थाना चिन्नौनी प्रभारी उनि. शम्भू दयाल बाथम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि छेड़िया गांव भर्रा में एक व्यक्ति अपने घर के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब भंडारित कर विक्रय हेतु रखे हुए है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 60 पेटी देशी शराब (540 लीटर) एवं 5 पेटी बीयर (60 लीटर) जब्त की। कुल बरामद मशरूका की कीमत लगभग ₹3,00,000/- आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 71/25 दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि जिले में अवैध शराब एवं नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आमजन से अपील की गई है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।