खनियांधाना। पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इन आरोपियों ने 6 फरवरी 2024 को ग्राम गोलाकोट स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन रामकुमार लोधी से राशन के कट्टे लूटे थे और जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ के निर्देश पर, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में, और थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने कैलाश पाल, मित्रसेन जाटव, प्रेमनारायण जाटव और जगदीश बुंदेला उर्फ पुष्पेन्द्र बुंदेला को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।