नीमच। शहर के बघाना थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जहाँ 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार कर उसे गर्भवती करने के आरोप में उसके अपने मामा के लड़के को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब 17 जुलाई 2025 को पीड़िता की माँ उसे पेट दर्द के इलाज के लिए जिला अस्पताल नीमच लेकर गईं। वहाँ डॉक्टरों ने बताया कि नाबालिग लड़की लगभग 6 महीने की गर्भवती है। इस चौंकाने वाली जानकारी के बाद बघाना थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने थाना प्रभारी निलेश अवस्थी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने बेसिक पुलिसिंग और गहन पूछताछ का सहारा लिया। पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से अलग-अलग और बारीकी से पूछताछ की गई, जिससे चौंकाने वाला सच सामने आया। जाँच के दौरान पता चला कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता का सगा मामा का लड़का ही था।
मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे ऑपरेशन में नीमच साइबर सेल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 237/17.07.2025, धारा 65(1), 332 बीएनएस और 5एल/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।