नीमच। शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुरा चौराहे के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार रेशमा बी 38 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति मोहम्मद शेरू गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मंदसौर की रहने वाली रेशमा बी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर नीमच आ रही थीं। भगवानपुरा चौराहे के समीप, एक 10 चक्का ट्रक क्रमांक आरजे 09 जेई 5311 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रेशमा बी ट्रक के नीचे आ गईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके पति को गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे ने एक बार फिर नीमच सिटी पुलिस और नगर पालिका की लापरवाही को उजागर किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, चौराहे पर हमेशा अतिक्रमण और निराश्रित पशुओं का जमावड़ा रहता है, जिसके कारण अक्सर जाम और दुर्घटनाएं होती हैं। घटना के बाद सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। रेशमा बी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।