चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 1238.970 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। यह जब्ती कनेरा से भावलिया गांव (जिला चित्तौड़गढ़) के कच्चे रास्ते पर की गई।
सीबीएन को गुप्त सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की बोलेरो पिकअप वाहन नीमच से जोधपुर की ओर भारी मात्रा में डोडाचूरा ले जा रहा है। टीम ने श्रीपुरा तिराहा के पास वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक भाग निकला। पीछा करने पर वह अंधेरे व बारिश का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी में 1238.970 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया। वाहन और मादक पदार्थ को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में हुई।