नीमच। मई के अंत में नीमच के पांच खोली क्षेत्र में संपत्ति और नौकरी को लेकर हुए हमले में घायल हुईं 65 वर्षीय गीता पति प्रेम झांझोट की आज सुबह उनके घर पर मौत हो गई। इस हमले में पहले ही बबलू नामक एक और व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
यह वारदात 31 मई को हुई थी, जब आरोपी आयुष और रोहित नाम के दो सगे भाइयों ने अपने फुफेरे भाई, उसकी पत्नी, दादी (गीता) और बड़े पापा पर सोते समय हथौड़ी से हमला कर दिया था। आरोपियों को डर था कि उनके कैंसर पीड़ित ताऊ अपनी संपत्ति और अनुकंपा नियुक्ति अपनी बहन के बेटे धनराज को दे देंगे।
इस हमले में धनराज, गीता, सपना और बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गीताबाई, जो धनराज को अपनी संपत्ति देना चाहती थीं, अस्पताल से घर आने के बाद इलाज करवा रही थीं। बबलू भी चाहता था कि उसकी अनुकंपा नियुक्ति धनराज को मिले। बबलू की पहले ही इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी।पुलिस ने दोनों आरोपियों आयुष और रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। आज सुबह गीताबाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।