नीमच। जिले की जावद तहसील के ग्राम रतनपुरिया में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों को परेशान करने और कृषि कार्यों में बाधा डालने का मामला सामने आया है। आज, धाकड़ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक, नीमच को ज्ञापन सौंपकर इन तत्वों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि ये लोग किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, फसलों पर दवाई छिड़ककर उन्हें नष्ट कर रहे हैं, कृषि औजार और फसलें चुरा रहे हैं, और अवैध रूप से खेतों से रास्ता निकाल लिया है। किसानों को औने-पौने दामों पर जमीन बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है, और मना करने पर उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की जाती है। हाल ही में, 22 जुलाई 2025 को ग्राम डुंगरपुरिया के किसान राहुल धाकड़, उनके भाई ललित धाकड़ और पिता के साथ जगदीश बंजारा और उसके 10-15 साथियों ने मारपीट की, जिसमें राहुल को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने ललित का मोबाइल भी छीन लिया और उलटा पीड़ितों के खिलाफ झूठी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
ग्रामीणों का आरोप है कि ये तत्व किसानों को शांति से खेती नहीं करने देते और उन्हें एनडीपीएस के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं। बाबूलाल धाकड़ की लहसुन की फसल को खरपतवार नाशक दवा से नष्ट कर दिया गया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि इन तत्वों के डर से पुलिस भी गांव जाने से कतराती है और आम नागरिक गवाही देने से डरते हैं। धाकड़ समाज ने पुलिस अधीक्षक से इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।