मनासा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार को ग्राम महागढ़ से नीलकंठ महादेव तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा लगातार आठवें वर्ष ग्रामवासियों द्वारा आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सोमवार सुबह 7 बजे बस स्टैंड स्थित श्री मारुति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती के बाद यात्रा की शुरुआत हुई। शिवभक्तों ने डीजे, ढोल और गाजे-बाजे के साथ बोल बम के जयकारों के बीच नंगे पांव कांवड़ यात्रा निकाली। यात्रा मार्ग में स्थान-स्थान पर श्रद्धालुओं का फूलों से स्वागत किया गया।
कांवड़ यात्रा में बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी श्रद्धालु नीलकंठ महादेव पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे और पुनः गांव लौटेंगे। आयोजन में समिति के शिवभक्तों द्वारा विशेष सजावट और व्यवस्था की गई।