शाजापुर। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरावल के श्री महाकाल कावड़ समिति के तत्वधान में ग्राम बापचा समिप देहरीघाट पार्वती नदी से जल लेकर, 36 किलोमीटर का सफर 9 घंटे में पूरा कर, बेहरावल प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे भक्त।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा निकली जिसमें बेहरावल सहित आसपास के गांवो के हजारों शिवभक्त शामिल हुए। देहरीघाट पार्वती नदी के तट से कावड़ यात्रा शुरू हुई, जो करीब 3 किलोमीटर लंबी थी।
यात्रा 36 किलोमीटर का सफर तय कर बेहरावल प्राचीन शिव मंदिर पहुंची जहां अभिषेक किया गया। भक्तों को पहुंचने के लिए पूरे 9 घंटे लगे। यात्रा श्री महाकाल कावड़ समिति बेहरावल के तत्वधान में निकाली गई। सुबह 7 बजे से ही नदी तट पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। यात्रा में दो डीजे के साथ हजारों महिलाएं और पुरुष शामिल थे। यात्रा के दौरान गणेशपुर,खरदोन कला,खोकरा कला,आगखेडी,घट्टी सहित गांव में कावड़ यात्रियों का चाय नाश्ते के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जिसके बाद बेहरावल जोड़ समीप पर श्री बालाजी टेंडर्स के द्वारा कावड़ यात्रियों के पुष्प वर्षा कर फलहारी नास्ते खिलाकर स्वागत किया गया जिसके बाद बेहरावल जोड़ पर सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिसके बाद बेहरावल जोड से विशाल जुलूस प्रारंभ हुआ, जिसके बाद प्राचिन रुखड़ वाले बाबा के श्री गुरु कृपा मित्र मंडल द्वारा कावड़ यात्रा पुष्प वर्षा कर नास्ता कराकर स्वागत किया गया। इसी दौरान तिवारी कालोनी हनुमान मंदिर पर स्वागत पुजन कर खीर का प्रसाद वितरण किया, सहकारी संस्था के पास ग्राम पंचायत सरपंच महावीर सीतपरा एवं क्षेत्रीय विधायक धनश्याम चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा कांवड़ का पुजन कर कांवड़ यात्रा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत कर फल की प्रसाद का वितरण किया गया इसी प्रकार सहकारी संस्था के स्टाफ की ओर से पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों को पानी पिलाया गया। इसके पश्चात कांवड़ यात्रा बस स्टॉप स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचा वहां पर भगवान का सभी कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया साथ ही पंडित गोपाल जोशी एवं संदिप शर्मा द्वारा शिवजी का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सड़क पर जाम भी लगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच महावीर सीतपरा, कालापीपल विधायक धनश्याम चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही कालापीपल थाना के पुलिस बल तैनात रहे। इस आयोजन में बेहरावल सुरती पुरा सहित आसपास के गांवों के नवयुवक युवाओं सहित माता बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इसके पश्चात सफल आयोजन पर श्री महाकाल कावड़ समिति बेहरावल के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।