चित्तौड़गढ़। नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम में रविवार को पुलिस कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गई। पुलिस अधीक्षक व विशिष्ट न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में शामिल करीब 70 प्रतिभागियों ने साइकिलिंग कर फिट व स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध व अनुसंधान सेल मुकेश सांखला ने बताया कि भारत सरकार खेल मंत्रालय की खेलों इंडिया योजना मिशन पहल के तहत भारत के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक व विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट किशन चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सुभाष चौक से रवाना हुई इस रैली में करीब 70 प्रतिभागियों ने साइकिलिंग कर फिट व स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साईकल रैली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में समापन के पश्चात करीब 300 स्कूली बच्चों व नागरिकों ने योग व प्राणायाम किया।
एसपी ने नागरिकों व स्कूली बच्चो से आग्रह किया कि वे न केवल रविवार को बल्कि दैनिक जीवन के एक हिस्से के रूप में भी साइकिल चलाना अपनाएं, ताकि फिट इंडिया का संदेश फैलाते हुए इसे परिवहन का एक लोकप्रिय साधन बनाया जा सके।
कार्यक्रम में आरएनटी लॉ कॉलेज के गौरव त्यागी का सहयोग रहा एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पुलिस उपाधीक्षक विनय चौधरी, आरआई अनिल पांडे सहित भाजपा नेता हर्षवर्धन सिंह रुद, शारीरिक शिक्षक, एम्बुलेंस कर्मी व अरावली साइंस स्कूल व अन्य स्कूली बच्चे उपस्थित थे। योग कार्यक्रम को सफल बनाने में आत्म बोध संस्थान का योगदान रहा।