रायसेन। चिकित्सा सम्मेलन में रायसेन जिला अस्पताल के डॉ. दीपक गुप्ता को राज्य स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, खासकर हिस्टेरेक्टॉमी तकनीक में नवाचार और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए दिया गया।
डॉ. गुप्ता के इनोवेटिव दृष्टिकोण ने रायसेन और आसपास के जिलों में सर्जिकल देखभाल का नया मानक स्थापित किया है। मंत्री पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में नए प्रयोग मरीजों की सुरक्षा और बेहतर सेवाओं के लिए जरूरी हैं।
डॉक्टर बोले- सम्मान से मिली प्रेरणा
सम्मान मिलने के बाद डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह उन्हें और बेहतर परिणाम देने तथा नई पीढ़ी के चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने की दिशा में प्रेरित करता है।
जिले के लिए गर्व की बात
इस मौके पर प्रदेश के अन्य डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया, लेकिन जिला अस्पताल रायसेन के डॉक्टर को यह सम्मान मिलना पूरे जिले के लिए गर्व की बात माना जा रहा है।