नीमच। इंटरनेशनल सिंधी सेवा संगठन महिला विंग द्वारा आज रविवार सायं 5 बजे श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर श्री चालीहा उत्सव समापन अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
समिति की अध्यक्षा दिव्या लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत समाज की मातृशक्ति द्वारा कलश पूजन-अर्चन एवं अख्खा अर्पण से होगी। बच्चों के लिए सिंधी भाषा एवं संस्कृति विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही महिलाओं के लिए लकी कूपन ड्रॉ भी रखा गया है। कार्यक्रम का समापन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा की गई आरती, पल्लव, अरदास एवं हाथ प्रसादी के साथ होगा।