BREAKING NEWS
KHABAR : पुलिस ने की आगामी त्यौहारों पर शांति और.. <<     लगातार बारिश से क्वारी नदी उफान पर, आधा दर्जन.. <<     KHABAR : शासन के निर्देशानुसार अधिकारी-कर्मचारी.. <<     शिवपुरी जिले के सुलारकला में वन विभाग की जमीन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नवांकुर सखियों ने मिट्टी से बनाई गणेश.. <<     KHABAR : नवंबर में क्षत्रिय क्रांति महासम्मेलन.. <<     KHABAR : साइकिल से 39 हजार किमी यात्रा कर छिंदवाड़ा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन की नीमच.. <<     KHABAR : हरतालिका तीज, सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर.. <<     KHABAR : मध्यप्रदेश के समरदीप ने शॉटपुट में जीता.. <<     KHABAR : संविधान और सामाजिक न्याय पर.. <<     मुरैना में चंबल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना, 10 हजार.. <<     KHABAR : उद्यानिकी विभाग की योजना का लाभ लेकर.. <<     गुना में प्रखंड मार की मऊ के खंड नानीपुरा में.. <<     KHABAR : वन विभाग की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 24, 2025, 12:02 pm
KHABAR : जिला स्तरीय दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, दूसरे दिन अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल खेले गए मुकाबले, पढे़ अबरार पठान की खबर 

Share On:-

खरगोन। जिला स्तरीय दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन में किया गया।


प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने जोश, जज़्बे और जुनून के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब पसीना बहाया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूड, सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।


क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा ने प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों की घोषणा की। अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन और उपविजेता महर्षि विद्या मंदिर खरगोन। अंडर-17 बालक वर्ग में विजेता बाफना पब्लिक स्कूल गोगांव और उपविजेता श्री कंवरतारा पब्लिक स्कूल मंडलेश्वर।


अंडर-14 बालक वर्ग में विजेता आदित्य विद्या विहार खरगोन और उपविजेता बाल शिक्षा निकेतन खरगोन। अंडर-19 बालिका वर्ग में विजेता आदित्य विद्या विहार खरगोन और उपविजेता बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन। अंडर-17 बालिका वर्ग में विजेता बापना पब्लिक स्कूल गोगावा और उपविजेता महर्षि विद्या मंदिर खरगोन। अंडर-14 बालिका वर्ग में विजेता बाल भारती पब्लिक स्कूल और उपविजेता देवी रूकमणि स्कूल खरगोन। इस प्रतियोगिता में खरगोन, कसरावद, मंडलेश्वर, सनावद और गोगावा सहित 15 विद्यालयों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।


शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूड ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान, कला, साहित्य, संस्कृति और खेलों में भी अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होंने खिलाड़ियों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की।


वहीं हरिओम गुप्ता ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी जरूरी हैं। कठोर परिश्रम और लक्ष्य निर्धारण से ही सफलता हासिल की जा सकती है।
इस अवसर पर खेल युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पीवी दुबे, स्पोर्ट्स ऑफिसर गगन चौधरी और जिला योग प्रभारी प्रदीप गुप्ता भी उपस्थित रहे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE