बड़वानी। जिले की आदिमजाति सेवा सहकारी समितियों में खाद की कमी से किसान परेशान हैं। अंजड, बड़वानी और बोरलाय सहित दर्जनों गांवों के किसानों को समिति के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
बोरलाय के किसानों ने रविवार सुबह बताया कि फसलों को पोटाश सहित अन्य खाद की आवश्यकता है। खरीफ की फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी है। लेकिन समिति में यूरिया, डीएपी और पोटाश खाद उपलब्ध नहीं है।
किसान ऋषिकेश पाटीदार और कपिल पाटीदार ने बताया कि पिछले कई दिनों से सोसाइटी के चक्कर लगा रहे हैं। समिति संचालक 2-4 दिन में खाद मिलने का आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन अभी तक खाद नहीं मिली है।
किसानों का आरोप है कि अधिकारी कंपनी से अनुबंध नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। जबकि खुले बाजार में पोटाश खाद अधिक कीमत पर आसानी से उपलब्ध है। अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने कंपनियों से अनुबंध नहीं किया है।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान दो-चार दिनों में कर दिया जाएगा। किसानों को जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।