मनासा। ग्राम पंचायत उचेड़ में सीसी रोड़ निर्माण दशरथ नागदा के मकान से गोपाल नागदा के मकान तक (विनि) लागत 8 लाख रूपए व नाला निर्माण रमेश सुथार के मकान से बलराम सुरजमल के बाड़े तक लागत 14 लाख का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु के करकमलों से हुआ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल डांगी, भाजपा दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्यामलाल वसीटा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि गंगाराम कछावा, मण्डल महामंत्री पिंटू विरवाल आदि उपस्थित थे।