मंदसौर। कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में सुशासन भवन में राजनीतिक दल एवं पत्रकारों के साथ मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए 01 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 नवम्बर को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। प्रकाशन पश्चात दावे आपत्ति 08 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे। जिसमें सभी मतदान केंद्रो पर बीएलओ कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। 12, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केंद्र के क्षेत्र में विशेष केम्प आयोजित किये जाएंगे। जिसमें बीएलओ द्वारा नामावली के वाचन के साथ-साथ डोर-टू-डोर भ्रमण भी किया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह, राजनीतिक दल के सदस्य एवं पत्रकार उपस्थित थे।
नवीन मतदाता अब 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की तारीख पर 18 वर्ष की उम्र पूरी करने पर नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकते हैं मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप एनवीएसपी पोर्टल मतदाता केंद्र के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं स प्रत्येक मतदाता मतदाता सूची में अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों के विवरण की जांच करें और दस्तावेजों की शुद्धता सुनिश्चित करें संशोधन करने हेतु जानकारी हो तो जरूरी संशोधन के लिए संबंधित दस्तावेज साथ आवेदन करें स मतदाता आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 अथवा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 07422 235425/235440 पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।