मंदसौर। उपभोक्ता आयोग मंदसौर अध्यक्ष कु. जसवीर कौर शासन द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता संबंधी मामलों के त्वरित निराकरण के लिए 12 नवम्बर 2022 को उपभोक्ता आयोग की नेशनल लोक अदालत आयोजित होगी। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निराकरण के लिए प्री-सीटिंग बैठकें की गई। दोनों पक्ष की सहमति एवं स्वेच्छा से 19 प्रकरणों में समझौता वार्ता सफल रही तथा और अधिक प्रकरणों में राजीनामा होने की संभावना है।
लोक अदालत के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग में विचाराधीन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की कार्यवाही होगी। अधिवक्ता एवं पक्षकार उपभोक्ता आयोग में लम्बित मामलों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहते हैं वे उपभोक्ता आयोग मंदसौर में सम्पर्क कर प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखवा सकते हैं। जिला उपभोक्ता आयोग में न केवल स्वयं उपस्थित होकर परिवाद प्रस्तुत किया जा सकता है अपितु ई-दाखिल के माध्यम से ऑन लाईन परिवाद दाखिल किये जा सकते हैं, जवाब एवं दस्तावेज प्रस्तुत किये जा सकते हैं, और ऑन लाईन पूर्ण सुनवाई होती है। इसके लिये आयोग में निरन्तर डेमो / प्रशिक्षण दिया जाता है। उपभोक्ता गण को ई- दाखिल के माध्यम से कार्यवाही करने हेतु जानकारी दी गई।