नीमच। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओेमप्रकाश सखलेचा 10 नवंबर को नीमच आएंगे। वे गुरूवार सुबह 4.30 बजे भोपाल से शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 02 एवी 7945 सफेद रंग की इनोवा कार से रवाना होंगे। वे सीहोर, देवास, उज्जैन, उन्हेल, नागदा, जावरा, मंदसौर, नीमच होते हुए प्रातः 10 बजे जावद स्थित नक्षत्र वाटिका पहुंचेंगे। मंत्री सखलेचा यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शेष कार्यक्रम पृथक जारी किया जाएगा।