मंदसौर। मतदाता जागरूकता रैली को अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने पीजी कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पीजी कॉलेज से शुरू होकर श्रीकोल्ड चौराहे से विधि कालेज पर रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह, जिलाधिकारी एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आज जिलेभर में 11 स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।