नीमच। पुलिस अधीक्षक एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा यातायात के नियमो का सख्ती से पालन करवाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत मनासा थाना पुलिस द्वारा लगातार लोगो को यातायात के नियमो का पालन करने की समझाइश देने हेतु जगह जगह चलानी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जागरूकता सुरक्षा अभियान के तहत मनासा थाना प्रभारी के एल डाँगी द्वारा पुलिस टीम के साथ यातायात जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत आज बुधवार की देर शाम 5 बजे के करीब मनासा से मंदसौर रोड़ बरडिया के समीप वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगो को समझाइश दी। साथ ही दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला और यातायात नियमों के तहत समझाइश दी।
कार्यवाई के दौरान पुलिस टीम ने बिना सीटबेल्ट वाहन चालकों के 5 चालान बनाकर 2500 रुपये का जुर्माना वसूला और समझाइश देकर छोड़ा।