रतलाम। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी संजीव पाण्डेय द्वारा सांप के काटने से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। धोलावाड रतलाम निवासी कमलेश पिता मडिया की गत 22 अक्टूबर को सांप के काटने से मृत्यु होने पर मृतक की वैध वारिस माता रंगाबाई पति मडिया को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।