सीहोर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी समय में आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 एवं 2021 की पूर्व तैयारी के लिए प्रशिक्षण केन्द्र 16 नवम्बर 2022 से आयोजित किया जा रहा है। पंजीकृत प्रशिक्षार्थियों को नि:शुल्क आवास सुविधा एवं शासन निर्देशानुसार शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित होने के लिए जिले में निवासरत पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के युवक-युवतियों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।