धार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में आज मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया एवं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के एल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शिवहरे सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आयोजित बैठक में सदस्यों कक प्रारूप मतदाता सूची की एक प्रति एवं सीडी (सॉफ्ट कॉपी) प्रदाय की गई एवं मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से दावे आपत्ति प्राप्त किए जा सकेंगे, के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 तक दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे की जानकारी दी गई।
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 अनुसार, कोई पात्र मतदाता जिसकी आयु एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तो अपना नाम दिनांक 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 तक सम्मिलित करा सकेगें। संबंधित बीएलओ उनके मतदान केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा मतदान केन्द्रो पर दिनांक 12 नवम्बर (शनिवार), 13 नवम्बर (रविवार), 19 नवम्बर (शनिवार) एवं 20 नवम्बर (रविवार) को विशेष कैम्प आयोजित किये जाएंगे। दिनांक 26 दिसम्बर तक दावे आपत्तियों के निराकरण की समय सीमा होगी एवं 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय सारणी की जानकारी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को दी गई।