नीमच। इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में विजडम स्कूल के सामने बगीचे से कल शुक्रवार प्रातः 9.30 बजे स्वास्थ सभापति धर्मेंश शर्मा एवं क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, इस्पेक्टर देवानंद, क्षेत्रीय दरोगा शिवपाचे एवं क्षेत्र की जनता की उपस्थिति में सफाई अभियान का श्रीगणेश किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में शहर के प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान चलाया जाएगा। सप्ताह में एक बार कॉलोनी में समस्त कर्मचारी एक साथ सफाई करेंगे।
पार्षद पोरवाल ने बताया कि सुंदर शहर बनाने के लिए क्षेत्र की जनता से भी अनुरोध है कि बाग बगीचों एवं सड़क पर गंदगी ना डालें। जो पालिका की चार पहिया वाहन आता है उसमें ही अपने घर का कचरा डालें जिससे कि हम शहर को सुंदर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सके। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नीमच को प्रथम पायदान पर लाने के लिए यह हम सब की जिम्मेदारी है। शहर की प्रथम नागरिक अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा भी इस अभियान में समय-समय पर शहर का भ्रमण कर क्षेत्र की जनता से नीमच को स्वच्छ रखने की अपील करती है।
क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि प्रातः 9.30 पानी की टंकी के नीचे वाले बगीचे में उपस्थित होकर सफाई अभियान में भाग ले।