नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने बुधवार 9 नवम्बर 2022 को विभिन्न कार्याे का ग्राम पंचायतों में आकस्मिक निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत गुरु प्रसाद ने जनपद पंचायत नीमच की ग्राम पंचायत केलूखेड़ा में निर्माणधीन गौबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया। कार्य बंद पाए जाने पर संबंधित सचिव को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने केलूखेडा में माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन, मां की बगीया का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत सेमलीचन्द्रावत में गौशाला निर्माण कार्य एवं अन्य कार्याे का निरीक्षण कर कार्य अपूर्ण होने पर कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देश संबंधित को दिए। सेमली चन्द्रावत में नवीन तालाब के लिए साईड का निरीक्षण कर नवीन तालाब का डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने जनपद पंचायत जावद की ग्राम पंचायत उपरेड़ा में परकोलेश्न टेंक एकम्पोस्ट पीट ग्राम पंचायत बावलनई में अमृत सरोवर ग्राम पंचायत तुम्बा के गांव सुखानंद में गौशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर ईईआरईएस आरजी गुप्ता, सहायक यंत्री उपयंत्री, सरपंच सचिव अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।