नीमच। मध्य प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में 1 से 7 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उसी के तहत जन अभियान परिषद नीमच की नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन एवं मालव पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा प्रदेश के विकास एवं जन जागरूकता के तहत मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत के अरविन्द डामोर, जिला पंचायत के जिला समन्वयक विरेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में दोनों संस्था द्वारा 1 से 7 नवम्बर तक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शहर से गांव तक के विद्यालयों, शासकीय-अशासकीय संस्थाओं, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों, विद्यार्थियों, आमजनों को नशा मुक्त भारत बनाने हेतु, किसी भी प्रकार का नशा न करने की समझाइश दी गई। 7 दिवसीय अभियान के तहत जल संवर्धन, स्वच्छता, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रभात फेरी आदि आयोजन कर आमजनों को प्रदेश के विकास में सभी मिलकर सहयोग करें की प्ररेणा दी गई।
जिला पंचायत नीमच में आयोजित प्रदेश स्थापना दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चोहान, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, जिला पंचायत के जिला समन्वयक विरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में जन अभियान परिषद नीमच की नवांकुर सामाजिक संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन एवं मालव पर्यावरण मित्र संस्था को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सामाजिक संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष अनुप चोधरी एवं मालव पर्यावरण मित्र संस्था की ओर से शिक्षा विभाग की जिला योग प्रभारी शबनम ख़ान, पुजा मिश्रा ने उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर सम्मान पत्र प्राप्त किया। इस अवसर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दोनों संस्था के सदस्यों के कार्य की प्रशंसा करते हुए, नशा मुक्त भारत एवं पर्यावरण संरक्षण के सेवा कार्य के साथ ही प्रदेश के विकास हेतु सहयोग करने की बात कही। उक्त जानकारी संस्था के नवनीत अरोंदकर द्वारा दी गई है।