मंदसौर। वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मध्यप्रदेश शासन के मंत्री जगदीश देवड़ा एवं सांसद सुधीर गुप्ता ने कन्या पूजन कर बालागुड़ा में बरखेड़ा जयसिंह से बालागुड़ा सड़क मार्ग लागत 248.43 एवं उमरिया से राजस्थान सीमा तक मार्ग लागत 85.90 का भूमिपूजन किया।
ग्राम सोकड़ी से खेड़ाखदान सड़क मार्ग लागत 250.0 लाख का भूमिपूजन ग्राम सोकड़ी में किया। ग्राम नैरोरा में पिपलिया मंडी से कनघट्टी मार्ग फंटा का चौड़ीकीरण लागत 280.13 लाख भूमिपूजन किया। चार सड़कांे की लागत 864.46 लाख की चार सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे।
वित्त मंत्री देवड़ा ने भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि सड़क का अच्छा कार्य करें गुणवत्ता के साथ कार्य करें। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गांव गांव को सड़कों से जोड़ दिया गया है। प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछा है। सरकार द्वारा फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी अनेक किसान हितेषी योजनाएं प्रारंभ की है स प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को 6 रू. हजार एवं मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को 4 रू. हजार की राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। नल जल योजना अंतर्गत सभी घर में नल से पानी पहुंचेगा। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना चालू की गई है। जिसमें अंतर्गत बीमारी होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 रू लाख तक का निशुल्क इलाज होगा। इलाज के लिए किसी प्रकार के पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि सरकार किसान हितेषी सरकार है। सरकार द्वारा किसानों के बारे में सोचा है जिन्होंने बहुत से किसान हितेषी योजनाएं चलाई है। सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले गए। अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी। जिससे अब हर बच्चा मेडिकल की पढ़ाई कर सकेगा। सभी युवा आत्मनिर्भर बनने के लिए उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें एवं खुद का रोजगार स्थापित करें तथा दूसरों को भी रोजगार दे।