नीमच। लर्न एवं अर्न प्रोग्राम के तहत उम्मीदवारों को लिए निःशुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्ट्राड्स फार्मा साइंस लिमिटेड बैंगलौर कर्नाटक द्वारा शासकीय आई.टी.आई.नीमच (डुंगलावदा) जिला नीमच में 17 नवम्बर 2022 बुधवार को सुबह 10.30 बजे से किया जा रहा है। इसमें 12 वीं पास (केवल साइंस) 18 से 22 वर्ष इच्छुक आवेदकों को इन्टरव्यू के 12 वीं पास (साइंस) मूल मार्क-शीट और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ्स, सभी डाक्युमेंट की छांया प्रतियों के दो सेट साथ लावें। मास्क लगाना व सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है।