नीमच। रेलवे बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे गुरुवार शाम को 7 बजे अपने निर्धारित समय से 3 घंटा देरी से रेलवे स्टेशन नीमच का निरीक्षण करने पहुंचे। अभिलाष पांडे का यहां पहुंचने पर भाजपा के युवा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने योगेश जैन के नेतृत्व में ढोल ढमाकों के साथ पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
रेलवे बोर्ड टीम के सदस्य मुंबई से कैलाश वर्मा, पश्चिम बंगाल से अभिजीत एवं लखनऊ से अशोक शुक्ला भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ रहे। रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान अभिलाष पांडे एवं उनके साथी सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता पर जीपीआरपी अधिकारियों से बात की। रेलवे के अधिकारियों से प्लेटफार्म की साफ-सफाई पर चर्चा की। कैंटीन पर खाने-पीने की वस्तुओं का जायजा लिया। कैंटीन संचालकों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान जावद के नागरिकों ने ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर ज्ञापन सौंपा। नीमच के लोगों से भी चर्चा कर उन्होंने रेलवे समस्याओं को सुना। पार्किंग आदि समस्याओं पर भी गौर किया। इसके बाद उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से आवश्यक विषय पर विचार विमर्श किया।
अभिलाष पांडे ने पत्रकारों के नीमच से अहमदाबाद ट्रेन के संचालन के लिए, प्लेटफार्म नंबर 2 पर डिस्प्ले स्क्रीन के विषय में, सामान्य ट्रेनों में साफ-सफाई एवं अन्य प्रश्नों को लेकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अभिलाष पांडे ने कहा कि रेलवे लगातार विकास की ओर अग्रसर हैं। बताते चलें कि अभिलाष पांडे इंदौर से देवास, उज्जैन, नागदा, जावरा, मंदसौर होते हुए नीमच पहुंचे थे। वे यहां से रतलाम के लिए रवाना हुए।