चित्तौड़गढ़। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आओ खुशियां बांटे प्रोजेक्ट जिले के घोसुंडी राउमावि से शुरू किया गया। अध्यक्ष कुंतल तोषनीवाल ने बताया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत पूरे प्रदेश में जरूरतमंद लोगों को गांवों में, अस्पतालों, झुग्गी झोपड़ियों में शॉल ,कंबल, स्वेटर भोजन आदि वितरित किए जाएंगे । इसी विचार के तहत गांव घोसुंडी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के स्वेटर बच्चियों की लेगिंग, बिस्किट और पैन वितरित किए गए।
प्रदेश उपाध्यक्ष चंदा नामधर ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिलीप जैन द्वारा सभी संगठन की बहनों का स्वागत किया गया व स्कूल में सहयोग देने हेतु माहेश्वरी महिला संगठन का आभार व्यक्त किया। स्कूल में होने वाली गतिविधियों एवं विकास कार्यों के बारे में बताया।
प्रदेश ग्रामीण विकास समिति संयोजिका नीलिमा झंवर ने बताया कि इस अवसर पर जिला संरक्षक प्रेम मानधना, अध्यक्ष कृष्णा समदानी, जिला सचिव लीला अगाल, प्रदेश आध्यात्म संयोजिका मंजू तोषनीवाल, प्रदेश सदस्य भगवती समदानी ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बलवंत सिंह मीणा पूर्व सरपंच उत्तरा दशोरा, दलचंद्र बैरवा, महेश दशोरा, राजू भारती, महिपाल सिंह आदि उपस्थित थे। स्वेटर वितरण को लेकर बच्चों में उत्साह रहा। बच्चियों ने सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रदेश अध्यक्षा कुंतल तोषनीवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों को सुंदर संस्कार देने हेतु अध्यापकों का साधुवाद किया। संचालन शिक्षक राजेश कंडारा ने किया।