नीमच। जिले में गत चार दिनों से एक एल्बम के गाने की शूटिंग चल रही थी जो आज पूरी हो गई है। इस एल्बम को विभोर आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने टूरिस्ट मोटल पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर शूटिंग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जानम-जानम एल्बम की शूटिंग का एक गाना नीमच जिले की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है। यहां पिछले चार दिनों से शूटिंग की जा रही थी। इस गाने में तेरी अंखियों का काजल फेम, वीर दया और जसलिन सहित नीमच के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद समाजसेवी संतोष चौपड़ा, व अभिनव चौरसिया (राजा भैया) ने बताया कि उक्त एल्बम में कुल तीन गाने हैं। इसमें से एक गाने की शूटिंग सुवाखेड़ा माइंस, अरावली की पहाडियों व तालाबों के किनारे की गई है। 18 दिसंबर को ये एल्बम रिलीज होगा।